बिलाईगढ़ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ. ग. शासन के संयुक्त सचिव श्री अशोक चौबे द्वारा किया गया निरीक्षण…
बिलाईगढ़ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ. ग. शासन के संयुक्त सचिव श्री अशोक चौबे द्वारा आज जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का सघन निरीक्षण किया। जिसमें जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खजरी पहुँचे। समस्त विभागों की विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग अपनी सम्पूर्ण जानकारी के साथ संकल्प यात्रा में पहुँचे। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुचना चाहिये, यदि कोई भी आमजन किसी योजना की पात्रता रखता है तो उसे लाभ मिलना चाहिये।
इस दौरान अशोक चौबे जी के साथ हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़, स्निग्धा तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़, सुश्री योगेश्वरी बर्मन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखंड स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा आमजन उपस्थित रहे।