बिलाईगढ़ : विधायक कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न…भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने विधायक चंद्रदेव राय ने दिलाया संकल्प…
बिलाईगढ़ : विधायक कार्यालय बिलाईगढ़ में आज बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय उपस्थित रहे। जिन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को बताते हुए संकल्प दिलाया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है तथा अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। वहीं बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में बिलाईगढ़ में चंद्रदेव राय जी को विधायक बनाने तथा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।