बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पचरी में आयोजित सात दिवसीय समाजिक रामायण के अंतिम दिवस भारी भीड़ रही।
बता दे कि यहां प्रतिदिन रात्रि में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था, जिसमे अंतिम दिवस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये व श्रीफल – धात्री वैष्णव मानस मंडली रायगढ़, द्वितीय पुरस्कार 4001 रुपये व श्रीफल – शशि मानस मंडली सोनियाडीह, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपये व श्रीफल – शिवा वैष्णव मानस मंडली गोविंदवन, चतुर्थ पुरस्कार 2001 रुपये व श्रीफल – त्रिवेणी मानस मंडली छाल नावापरा, पंचम पुरस्कार 1001 रुपये व श्रीफल- पिरित राम पटेल मानस मंडली सिनोधा, सांत्वना पुरस्कार 501 रुपये व श्रीफल – देवनारायण मानस मंडली रीकोटार को प्राप्त हुआ।
इस सामाजिक रामायण में मुख्यरूप से ग्रामवासी मोहन साहू, पुरन साहू, राधेश्याम साहू, आत्माराम साहू, पिताम्बर साहू, फागु साहू, गोवर्धन साहू, भोला साहू, रामकृपाल साहू, प्रेमलाल साहू, गणेशराम साहू, उमेश साहू, सुशील साहू, भीषम् साहू, रामदिल साहू, रामप्यारी साहू, गेंदराम साहू, पुरुषोत्तम साहू, लखन साहू समिति एवं ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।