बिलाईगढ़ : प्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट है, ऐसे में दावेदार आम जनता के बीच जाकर उनसे भेंट मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के लिए दावेदारी कर रहे टाइगर कुर्रे ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया।
बता दे कि टाइगर कुर्रे बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के मध्य में स्थित भटगांव के निवासी हैं। वे नगर पंचायत भटगांव में अध्यक्ष पद पर आसीन रहे।श्री टाइगर कुर्रे का बचपन आर्थिक अभाव में गुजरा है, इसलिए वह गरीबी एवं असमानता के दर्द से भली-भांति परिचित है और वो बचपन से ही क्षेत्र, समाज एवं देश के उत्थान का उद्देश्य लिए तत्पर रहे हैं।
टाइगर कुर्रे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रहकर समाज हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें हैं एवं सन 2000 से भाजपा से जुड़े हैं और क्षेत्र की मांगों एवं समस्याओं के लिए हमेशा मुखर एवं कर्मठ रहे हैं, चाहे वह जन आंदोलन हो, आम लोगों से मिलना जुलना हो या फिर जन भवनाओं से जुड़ा कोई मुद्दा हो उनका जीवन हमेशा संघर्षशील एवं और समाज के लिए, हर वर्ग के लिए समर्पित रहा है। पूर्व में भटगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष रूप में इनका कार्यकाल बेदाग एवं स्वच्छ रहा है। स्वभाव से मृदु भाषी, सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी टाइगर कुर्रे को इस बार क्षेत्र के विधायक के रूप में यदि चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित होने की संभावना बताई जा रही है।



















