बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत मिरचीद के ग्रामीणों ने की साहू भवन निर्माण हेतु भूमि प्रस्ताव की मांग…
बिलाईगढ़ : जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मिरचीद के ग्रामीणों ने आज ग्राम सरपंच।एवं सचिव से साहू भवन निर्माण हेतु भूमि प्रस्तावित करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक पुराना आंगनबाड़ी भवन है जो जर्जर एवं अनुपयोगी है। जिस पर साहू समाज भवन निर्माण करना चाहते है। इसलिए साहू समाज के लोगों ने आज सरपंच सचिव के समक्ष प्रस्ताव करने की मांग रखी। समाज के लोगों ने सरपंच प्रतिनिधि रथलाल चौहान, उप सरपंच दिलीप निषाद एवं पंच अमृत लाल साहू को आवेदन दिया। इस दौरान ललित साहू, जीतराम साहू, कृष्णा साहू, त्रिभुवन साहू, चैतराम साहू सहित साहू समाज लोग उपस्थित रहे।