बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में उस समय मायूसी छा गई जब 23 फरवरी को पुलिस विभाग के बलौदाबाजार जिला सायबर सेल संयोजक कुमार जायसवाल उम्र 37 वर्ष के निधन की खबर मिली, उनकी निधन की खबर मिलते ही बलौदाबाजार जिला के पुलिस विभाग व उनके निवास पुरगाव के ग्रामीण, रिश्तेदार, मित्र भाइयो में शोक की लहर दौड़ पड़ी एवं सभी सदमे व भावुक हो गए कि ऐसी स्वस्थ मिलनसार व सहयोग करने वाले व्यक्ति का अचानक निधन हो गया।वही आज उनके आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा और उनके याद में कैंडल मार्च निकाला गया।
ज्ञात ही कि कुमार जायसवाल बलौदाबाजार जिला के पुलिस विभाग के सायबर सेल संयोजक के पद में पदस्थ थे, वे श्यामलाल डड़सेना के पुत्र व राजेश्वर डड़सेना, सरोज डड़सेना के दामाद थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उनका अचानक तबियत खराब हो गया जिसके बाद वे बलौदाबाजार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती हो गये, लेकिन तबियत में सुधार नही होने की वजह से उन्हें रायपुर के निजी हॉस्पिटल भेज दिया गया। इसी दौरान 23 फरवरी गुरुवार को हृदय घात होने से उनकी निधन हो गई।निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम पुरगाव लाया गया जहाँ स्थानीय मुक्ति धाम में गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में बलौदाबाजार जिला के एसपी व थाना प्रभरियों एवं उनके स्टाफ़ सहित गांव व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।उनके नेक कार्य व ईमानदारी पूर्वक कार्य की सक्रियता को देखते हुए पुरगाव के युवाओं व ग्रामीणों द्वारा शाम को कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह कैंडल मार्च उनके निवास से निकलकर कुमार भैया अमर रहे के नारा लगाते हुए गांव के अटल चौक, समलाई चौक, राममंदिर चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक होते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। तत्पश्चात कैंडल मार्च बस स्टैंड पहुचकर समापन किया जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने संबोधित किया व आभार प्रदर्शन पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष व छ ग कलार महासभा के मीडिया प्रभारी कार्तिक जायसवाल ने किया।