बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 96 वे स्थाप दिवस पर खण्ड बिलाईगढ़ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर लाल साहू उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में सह जिला कार्यवाह शालीन साहू उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ग्राम के नाटक चौरा के पास आयोजित हुआ।
वही कार्यक्रम में प्रांत सह गौ सेवा प्रमुख गोपाल दुबे, जिला कार्यवाह सोमनाथ...
बलौदाबाजार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद 10 नवम्बर को टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किये जाने पर जिले के 5 बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के 132 कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सीएमएचओ ने उन सभी को नोटिस थमाई है और 24 घण्टे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि 10 तारीख को बिलाईगढ़ विकासखण्ड को छोड़कर जिले के अन्य सभी विकासखण्डों जैसे...
बलौदाबाजार : शासन के निर्देशानुसार आम जनों की शिकायत एवं समस्याओं को सुनने तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत शुक्रवार को स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक यातायात शाखा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में लोगों की समस्याओं को सुनने एवं...
बलौदाबाजार : लगभग डेढ़ साल के अंतराल के बाद आयोजित पहली जिला स्तरीय जन-चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं एसपी आई.के.ऐलिसेला ने पूरे दो घण्टे तक जनचौपाल में बैठकर एक-एक ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर उनसे आवेदन लिया और उन्हें सार्थक निराकरण का भरोसा दिलाया। चौपाल में आज विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को उनका आवेदन सौंपते...
बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव व छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चन्द्रदेव राय ने पीपरडुला स्कूल में अचौक निरीक्षण किया। जहां प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल दोनो में एक एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उच्च कार्यवाही हेतु डीईओ बलौदाबाजार को निर्देशित किया। इस दौरान गणित के शिक्षक अनुपस्थित होने पर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान को देखते हुए श्री राय ने स्वयं बच्चों को गणित पढ़ाया साथ ही शिक्षा का स्तर जाना।
श्री राय...
बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय आज दर्जनों गांवों में करेंगे जनसम्पर्क, देखे पूरी सूची...
बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय आज वनांचल के दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर लोगो की समस्या सुनकर निराकरण की दिशा में पहल करेंगे। श्री राय ने बताया कि आज दिनभर उनका कार्यक्रम वनांचल में होगा। वहाँ आज आमजन के बीच उपस्थित रहकर हाल चाल जानेंगे, साथ कि किसी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
बिलाईगढ़ : भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के महामंत्री व नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सांसद प्रतिनिधि राधा राकेश ने दीपावली के शुभ अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिकों एवम बिलाईगढ़ मुख्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को दीपावली की मिठाई देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर लोगो ने उन्हें सांसद प्रतिनिधि बनने की बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दीपावली के अवसर पर राधा राकेश खुद अपने टीम के साथ बिलाईगढ़ मंडल के प्रत्येक गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ताओ...
बलौदाबाजार : दो जुड़वा भाइयों की मौत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो मौत के पहले का बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जुड़वां भाइयों की मौत हुई थी। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों भाइयों ने पुलिस पर मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया है। वीडियो में दोनों आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं। बता दें...
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग विकासखंड के आदर्श गोठान कदलीमुडा मे गोवर्धन पूजा को बड़े धूम धाम से मनाया गया। यहां सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसके बाद समिति प्रबन्धन, महिला स्व सहायता समूह व ग्राम पंचायत के सभी वरिष्ठ जनो के द्वारा गोठान पहुंचकर गायों पशुधन को खिचड़ी खिलाकर पूजा अर्चना की गई। साथ ही गोबर का गोवर्धन पर्वत बनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद गोठान मे कार्यरत चरवाहा को शाल श्री फल भेंट कर...
बिलाईगढ़ : गोवर्धन पूजा पर्व पर संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने ग्राम पंचायत रोहिना में बने माडल गौठान में गौमाता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा ही परम सेवा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज चंद्रा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, मुद्रीका राय प्रदेश समन्वय अजजा कांग्रेस, सहदेव सिंह सिदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि, विक्रम सोनवानी सरपंच रोहिना, प्रमोद साहू युवा नेता, संजय...