छत्तीसगढ़ : प्रेमी से अनबन के बाद प्रेमिका बिजली के टावर पर चढ़ी…पूछताछ के डर से प्रेमी फरार…
पेण्ड्रा : प्रेम प्रसंग के मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय देखने को मिला जब प्रेमी के यहां भागकर आई प्रेमिका प्रेमी से अनबन होने के कारण बिजली के टावर पर चढ़ गई। पुलिस के पहुंचने और प्रेमी द्वारा मनाने पर बड़ी मुश्किल से जब वह नीचे उतरी तब लोगों के जान में जान आई।
छत्तीसगढ़ : मूसलाधार बारिश से मकान की दीवार ढही…चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत…
मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़गार का है। ग्राम नेवरी नवापारा की रहने वाली महिला दो दिनों पहले अपने प्रेमी मुकेश सिंह पिता शिव मंगल सिंह भैना के साथ भागकर आ गई और उसके साथ रहने लगी। घर में अनबन होने के कारण गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे वह बिजली के टावर पर चढ़ गई और आत्म हत्या करने की धमकी देने लगी। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां जुट गए और पेण्ड्रा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी को इसकी सूचना दी।
थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस बल और एम्बुलेंस को कोड़गार भेजा। उसके बाद महिला का प्रेमी मुकेश भी टावर पर चढ़ा और उसे मनाकर वापस नीचे उतारा। इसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस जब उनको थाना चलने के लिए कहा तो मुकेश वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस महिला और उसके प्रेमी के पिता शिव मंगल को पूछताछ के लिए थाना ले आई और आगे की कार्यवाही कर रही है।