छत्तीसगढ़ : सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई बस…पहिये के नीचे आई सामने सीट पर बैठी महिला…मौके पर दर्दनाक मौत…
रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सामारूमा गांव के पास रायगढ़ से कुनकुरी जा रही सितारा बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला शीशा टूट गया, जिससे सामने की सीट पर बैठी महिला उछलकर बस के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सितारा बस जशपुर जिले के कुनकुरी जाने के लिए रायगढ़ से 6:00 निकली थी। जो पूंजीपथरा के आगे सामारुमा गांव के पास पहुंची थी, तभी बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे ठोकर मार दी। रफ्तार तेज होने की वजह से सामने सीट पर बैठी महिला उछलकर नीचे गिर गई, और बस के नीचे आ गई। बस के अगले पहिए में दबने से महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय अभिनता साय (पति चंद्रशेखर साय), निवासी उड़ीसा के रूप में हुई है।
वही घटना के तुरंत बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।



















