छत्तीसगढ़ : दिनदहाड़े हत्या…धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट…जांच में जुटी पुलिस…
रायगढ़ : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने मातृ शिशु अस्पताल से 100 मीटर की दूरी पर मर्डर का मामला सामने आया है। हत्या की यह वारदात दोपहर करीबन 1 बजे मेडिकल कॉलेज मुख्य मार्ग पर हुई है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। चक्रधर नगर पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विशाल सिंह ठाकुर उम्र करीबन 35 वर्ष बताया जा रहा है, जो आजमगढ़ यूपी का रहने वाला था और वर्तमान में सोनार पारा में किराए के मकान पर रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक उर्दना रोड पर राजपूताना नाम का ढाबा संचालित करता था। जो संभवतः मेडिकल कॉलेज रोड पर जमीन खरीदकर नए ढाबा संचालित करने के लिए मिट्टी फिलिंग करा रहा था। तभी कुछ विवाद होने के बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले में वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल चक्रधर नगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, फरार आरोपी और मृतक के बीच मिट्टी फीलिंग करते वक्त जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने आव देखा ना ताव और धारदार हथियार से सीधे गले पर वार कर दिया।