गरियाबंद : स्कूल में हुआ न्योता भोज का आयोजन…बच्चो ने दिख उत्साह…
गरियाबंद : इन दिनों क्षेत्र में प्रदेश के मुखिया के आव्हान पर जनप्रतिनिधि स्कुलों में न्योता भोज दे रहे हैं, माह भर पहले दिवानमुडा के सरपंच कंचन कश्यप सहित पूर्व जनपद सदस्य पुरनधर यादव और शेषमल बिसी ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या यात्रा का संकल्प लिया। तीनों साथी अयोध्या मथुरा गोप वृन्दावन और शांतिकुंज हरिद्वार पांच तीर्थ यात्रा कर लौटे तो सीएम के आव्हान का परिपालन करते हुये सरपंच कश्यप ने शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों को न्योता भोज दिया।स्कुल के बच्चे न्योता भोज के खीर पुड़ी खाकर तीर्थ से लाये प्रसाद और लाकेट पाकर खुश नजर आये वहीं सरपंच ने सीएम के आव्हान का तारीफ करते हुए कहा न्योता भोज सभी जनप्रतिनिधियों को देनी चाहिये।
बता दे कि धार्मिक अनुष्ठान में हाथ बंटाने वाले युवा सरपंच कंचन के स्कुल में दिये न्योता भोज का गांव के सभी लोगों ने सराहा है। वहीं तीर्थ यात्रा कर लौटे तीनो साथी राम लला का दर्शन पाकर भारी खुशी नजर आये।