खबर का असर : दिव्यांग से मिलने पहुंचे बीएमओ…परिजनों ने लगाई थी ईलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झाखरपारा के आश्रित ग्राम केंदुबन्द में रहने वाली उर्मिला कोमर्रा जो कि बचपन से दिव्यांग है। मुख से ना बोल सकती है, ना कान से सुन सकती है, साथ ही चलने फिरने में भी असमर्थ है। बीते दिनों इस खबर को घटना मंचन न्यूज ने प्रमुखता से दिखाया था। खबर प्रकाशन के बाद आज देवभोग स्वास्थ्य विभाग की टीम दिव्यांग उर्मिला के घर पहुंचकर उसका प्रारंभिक जांच किया गया। प्रभारी बीएमओ प्रकाश साहू का कहना है कि दिव्यांग को चिरायु दल के सहारे या एंबुलेस से रायपुर लिया जाएगा जहां इनका टेस्ट किया जाएगा और न्यूरोफिजिशियन जैसे एडवाइस करेंगे तो देवभोग में फिजियोथेरेपी हो जाएगी। ये टेस्ट करने के बाद ही पता चल पाएगा।