कटगी : बुनकरों की बाधी साड़ी धारण की मां महामाया माता…नवरात्रि में भक्तों की लग रही भीड़…
दिनेश देवांगन
कटगी : इन दिनों शारदीय नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो चुकी है हिन्दू समाज के लोगों में यह नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है ग्राम कटगी में मां महामाया माता को ग्राम के देवांगन समाज के बुनकरों के द्वारा बाधी साड़ी मां को अर्पित की गई है, जो कि महामाया माता को बाधी साड़ी से सजावट व पहनाने से मां महामाया माता बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
आपको बता दें कि कटगी एक ऐसा गांव जो बुनकर समाज या कहें कि देवांगन समाज की बहुलता अधिक है जो कि उनके मुख्य पुरातन काल से चली आ रही साड़ी बनाने की कला बुनकरों के हाथों में है। इस नवरात्रि में करीब 10 से 11 जगहों मे मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। रोजाना सुबह-शाम भव्य आरती देखने को मिल रही हैं वहीं काफी संख्या महिलाएं पूजा-आरती करने आ रहे हैं।



















