नव वर्ष के उपलक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल सलिहाघाट के किया गया न्योता भोजन का आयोजन…
बिलाईगढ़ : शासन के योजना के अनुसार प्रत्येक बच्चे को पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में न्योता भोजन कराने की योजना है। जिसमें शिक्षक, पालक या समाज का कोई व्यक्ति अपने विद्यालय या समीपस्थ विद्यालय में जन्म दिन, विवाह या किसी अन्य शुभ अवसर पर न्योता भोजन करा सकता है। इसी तारतम्य में नव वर्ष के शुभ अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल सलिहाघाट के समस्त बच्चों को न्योता भोजन कराया गया। पौष्टिक भोजन के साथ फल, मिठाई का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभय पांडेय, प्रधान पाठक कृष्ण लाल चंद्रा, कमल किशोर देवांगन, बुद्धेश्वर कश्यप, विजय कश्यप, लोचन देवांगन, पुष्पेंद्र खूंटे, सीमा शशि, दीक्षा यादव, दशाराम यादव का सहयोग रहा।



















