सारंगढ़ बिलाईगढ़ : पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन की तैयारी हेतु एसडीएम ने बरमकेला में ली बैठक…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में एसडीएम प्रखर चंद्राकर द्वारा जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 27 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसी के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में 4 बजे क्लस्टर प्रभारी ,सहायक रिटर्निग ऑफिसर, पटवारी, सचिव एवं व्याख्याता के साथ प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन लोधिया, कटंगपाली अ , सुखापाली, लुकापारा, देवगांव, खोरीगांव, हट्टापाली, लेन्धरा, तौंसीर, सामुदायिक भवन डोंगरीपाली को 10 क्लस्टर बनाए गए हैं। इनमें पंच एवं सरपंच का नाम निर्देशन की प्रक्रिया के लिए क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इस प्रशिक्षण अवसर पर शनिराम पैंकरा तहसीलदार बरमकेला, मोहनलाल साहू नायब तहसीलदार बरमकेला, अजय पटेल सीईओ, राजकुमार पटेल प्राचार्य, पवन नायक सहित पटवारी, पंचायत सचिव और व्याख्याता उपस्थित थे।