सारंगढ़ : खाद्य अधिकारी श्री ध्रुव ने जप्त किया 140 बोरा अवैध धान…मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव और मंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप बर्मन की संयुक्त टीम ने जिले के धान उपार्जन केन्द्र कटेली के बाहर वाहन क्रमांक मेटाडोर CG 13 uj 2410 में रखे 140 बोरा धान को सारंगढ़ के नजदीक ग्राम रापागुला निवासी श्री शंकर लाल साहू के टोकन में खपाने का प्रयास करते हुए मौके पर पकड़ा गया। इनके विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।