सरसींवा : फरार शिवा साहू पर एक और एफआईआर दर्ज…पुलिस ने पिता सहित शिवा के राइट हैंड को किया गिरफ्तार…पुलिस ने जब्त की कई लग्जरी गाड़ियां… पढ़े गिरफ्तार आरोपियों ने क्या कुछ बताया…
सरसींवा : दिनांक 25.03.2024 होली पर्व के दिन रायकोना निवासी शिवा साहू द्वारा पैसा डबल करने के हाईप्रोफाइल मामले ने नया मोड़ ले लिया है, जहाँ करोड़ो रुपयों के धोखाधड़ी मामले में एफआईआर होने के बाद भी फरार शिवा और साथियों को पुलिस पकड़ने अब तक असमर्थ नजर आ रही है। वही प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से शिवा के खुलेआम घूमने और अपने गृह ग्राम रायकोना में अपने निवास में ही रहने की चर्चा जोरों पर थी। इसी बीच बड़ी खबर छन कर सामने आई है कि शिवा साहू एवं उसके गुर्गो ने गांव के ही ब्रज साहू के भतीजे को काले रंग की पिस्टल दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी, जिससे जैसे तैसे प्रार्थी ब्रज साहू के भतीजे ने अपनी जान बचाकर थाना सरसींवा पहुचकर इस बात की शिकायत की जहाँ पुलिस विभाग हरकत में आई और टीम तैयार कर रायकोना गांव पहुंची, जहां से शिवा साहू एवं साथी भाग चुके थे या यूं कहें किसी मुखबिर द्वारा भगा देने का भी अंदेशा है पर टीम ने शिवा के एक साथी आरोपी मिथलेश साहू एवं मुख्य ठग के पिता टीकाराम को पकड़ने में कामयाब रही। टीम ने मौके पर पहुंच कर शिवा साहू के अलग अलग नाम पर ली हुई लग्जरी गाड़ियां (कार एवं मोटरसाइकिल), ट्रेक्टर, पिकप, जेसीबी को जब्त कर थाने ले आई जिसमे अभी भी दर्जनों मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन नही पकड़ी जा सकी है। वही विभाग शिवा के पिता टीकाराम साहू एवं मुख्य आरोपी के राइट हैंड कहलाने वाले आरोपी मिथलेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ करने की पुष्टि की है । जहाँ विभाग ने आरोपी के भाग जाने एवं एक काले चमकीले कलर के वजनदार एयर गन के माध्यम से डराने के बारे में बताया है।
रायकोना गांव के महाठग शिवा साहू इन दिनो पुलिस के लिये सरदर्द बना हुआ है। होली के दिन गांव आकर गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देकर शिवा साहू खुलेआम फरार हो जा रहा है और सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस लकीर पीटते घूम रही है। वही होली के दिन रायकोना गांव के निवासी ब्रज कुमार साहू पिता श्री अच्छे राम साहू को गाली-गलौच करने और नकली पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले शिवा साहू, डिगम सतनामी और एस कुमार साहू के खिलाफ सरसींवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 161/2024 में भादवि 394,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वही एसडीओपी विजय ठाकुर एवं थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि शिवा साहू के सरगने में शामिल एक आरोपी मिथलेश साहू व मुख्य आरोपी के पिता टीकाराम साहू को भी पुलिस गिरफ्त में लिया गया है ।जिससे मीडिया के सामने पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए शिवा के पैसे और सम्पत्ति के बारे में किसी प्रकार की जानकारी न होना बताया गया। वही शिवा रोज जो करोड़ो रुपये अपने साथियों के माध्यम से ऑफिस में लेता था जो लोगो से कलेक्शन आते थे उन पैसो को रात के अंधेरे में कहाँ लेजाता था क्या करता था यह रहस्य अब भी बना हुआ है । मिथलेश का कहना है कि शिवा अपने रहस्य किसी से नही बांटता था। वही आरोपी मिथलेश साहू ने कहा कि मैं सिर्फ उसके साथ रहता था उसके बताये अनुसार काम करता था मुझे शिवा के कार्य के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नही है। शिवा ने मेरे लिए कुछ लग्ज़री गाड़ियां कार , मोटर सायकिल ली थी। वही शिवा ने फरारी के बाद रायकोना निवासी रमेश साहू के पास लोगो को पैसे बाटने के लिए करोड़ो रुपये की रकम छोड़ी थी ।
पकड़ाये आरोपी मिथलेश ने किए सरगने के बहुत से नाम उजागर :- आरोपी मिथलेश ने महाठग और इस पूरे हाईप्रोफाइल मामले के मास्टरमाइंड शिवा के साथ फरार साथियों के छोड़ सरगने में शामिल अन्य बहुत से नामों से पर्दा उजागर किया है जिसमें मुख्य रूप से रमेश साहू रायकोना, संजय साहू सरसींवा, मयंक साहू सरसींवा, सोनू साहू बिलासपुर, छोटू साहू और भी बहुत सारे नाम है जिसमे से कुछ के नामों पर लग्जरी बाइक और प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है। जिसमे मुख्य आरोपी की कथित गर्लफ्रैंड ऋतु साहू के नाम पर ली गई संम्पत्ति और शिवा के स्वयं और अन्य परिजनों के नाम पर ली गई सम्पत्ति के बारे में अब तक खुलासा नही हो पाया है ।
गौरतलब है कि अभी चुनाव का समय नज़दीक है अचार संहिता लगी हुई है जहाँ चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है पर ऐसे समय मे भी आरोपी शिवा साहू एवं उसके साथियों का ऐसे खुले आम घूमकर दबंगाई दिखाना बार बार अपने गांव अपने निज निवास बेखौफ आना जाना करना लोगो के समझ से परे है । वही पुलिस विभाग के गिरफ्त से अब तक आरोपियों का बचे रहना , विभाग द्वारा कोई कठोर पहल का न होना कई सारे आशंकाओं को जन्म दे रहा है । यह सारी बातें लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है कि कैसे एक छोटे से अपराध में पुलिस विभाग बड़ी फुर्ती से खोजबीन कर आरोपियों को धर दबोचती है पर इस हाईप्रोफाइल करोड़ो अरबों के लेनदेन एवं करोड़ो के अवैध संम्पत्ति के मामले में पुलिस विभाग की कार्यवाही अब तक अधर में ही लटकी हुई हुई आखिर विभाग इतने बड़े मामले को हल्के में क्यों ले रही है ,आखिर परिजनों ,पैसे बाटने वाले समर्थको, उक्त मामले में संलिप्त अन्य सदस्यों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ क्यों नही कर पा रही , आखिर विभाग की जांच आगे क्यों नही बढ़ पा रही यही सभी बातें इन दिनों लोगो के बीच चर्चाओं में बनी हुई है।
हाँ शिकायत आई हुई है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही जारी है। कुछ गाड़ियां जब्त की गई है आगे जो भी कार्यवाही होगी सभी के समक्ष जानकारी दी जाएगी।
कमलेश्वर चंदेल
एडिशनल एसपी सारंगढ बिलाईगढ़
शिवा साहू के एक साथी औऱ पिता की गिरफ्तारी हुई है जहां पूछताछ भी की गई है और देर रात्रि तक अलग अलग ठिकानों में छापेमारी कर बहुत से वाहन जप्त भी किये गए है । शिवा के बैंक खातों को सीज किया गया है जिसमे अब तक करोड़ो रुपये थे वही किसी प्रकार का ऑनलाइन शेयर मार्केट या क्रिप्टो करेंसी संबंधी लेनदेन का कोई भी सुराग नही मिला है । कार्यवाही अभी जारी है पुलिस पूरी तत्परता और गंभीरता से इस मामले से संबंधित अन्य सुराग व संम्पत्ति की जानकारी खंगालने में लगी हुई है। बहुत जल्द ही मुख्य आरोपी सहित इस मामले में संलिप्त सभी लोग पकड़े जाएंगे और सलाखों के पीछे नज़र आएंगे । इसके बाद ही समस्त तथ्यो का पूर्ण रूप से खुलासा हो पायेगा ।
विजय ठाकुर एसडीओपी बिलाईगढ़
अभी कार्यवाही जारी है जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और समस्त बातों का खुलासा होगा । मैं क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील करना चाहता हूं कि इस मामले से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी हो तो वे थाना सरसींवा आकर सूचित करें ।
टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरसींवा