एसबीआई ने वेतन खाताधारक के मृत्यु उपरांत पत्नी को 5 लाख की बीमा क्लेम राशि का किया भुगतान…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : स्टेट बैंक आफ इंडिया के झाखरपारा ब्रांच ने आज मृतक चंद्रध्वज कश्यप की बेवा माधुरी कश्यप को बीमा क्लेम की राशि 5 लाख रुपए का भुगतान किया गया। यह राशि ब्रांच मैनेजर प्रेमानंद मेहेर ने चेक के माध्यम से भेंट किया।
ब्रांच मैनेजर मेहेर ने बताया की चंद्रध्वज कश्यप पशु धन विभाग में पदस्थ थे। सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु साल भर पहले हो गई थी। एसबीआई अपने प्रत्येक वेतन खाता धारी का बीमा खाता खोलते ही कर देता है। दुख के समय में क्लेम की राशि पाकर परिवार भी राहत महसूस कर रहे हैं।