शिवरीनारायण : शिवरीनारायण थाना अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी गोंविदा साहू उम्र 29 वर्ष तनौद थाना शिवरीनाराण के द्वारा पीडिता को पसंद करता हूं एवं पत्नि बनाकर रखूंगा कहते हुये दुष्कर्म किया गया। वही किसी को बताने पर जान से मरवा देने की धमकी दिया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 411/23 धारा 376, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान आरोपी गोंविदा साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम तनौद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ : फांसी के फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता की लाश…ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप…
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं सउनि के के साहू, प्र.आर. शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, लक्ष्मीकांत लहरे का सराहनीय योगदान रहा।