थाना सरसींवा की विशेष पहल-चलित थाना अभियान : लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता – टीकाराम खटकर…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

थाना सरसींवा की विशेष पहल-चलित थाना अभियान : लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता – टीकाराम खटकर…

- Advertisement -

सरसींवा : थाना सरसींवा द्वारा इन दिनों बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने तरह तरह से जन- जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना सरसीवां पुलिस द्वारा दिनांक 22.05.2024 को ग्राम रायकोना में चलित थाना लगाकर जनजागरूकता हेतु विशेष पहल की गई । जहाँ जन चौपाल लगाकर थाना प्रभारी टीकाराम खटकर द्वारा चलित थाना के माध्यम से लोगो को यातायात के संबंध में, महिला संबंधी अपराध, सायबर ठगी, ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । वहीं विभिन्न अपराध, ऑनलाइन ठगी, सायबर ठगी जैसे ठगी से बचने हेतु सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस चलित थाना अभियान के जन चौपाल में ग्राम रायकोना में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग, गणमान्य नागरिक, महिला एवं युवा उपस्थित रहे । ग्राम के नागरिकों ने थाना सरसींवा के इस विशेष अभियान के लिए आभार प्रकट किया।

जहा सरसींवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने इस चलित थाना अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने लोगो को स्वयमेव सजग और सतर्क रहना सबसे ज्यादा आवश्यक है। जब किसी तरह की कोई साइबर या आलाइन ठगी जैसी कोई घटना आपके साथ हो रही हो तो तत्काल पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। डरना या ब्लैकमेल से तनाव में आना इसका निदान नहीं है। दूसरी ओर यह समझना चाहिए कि जो आपको ब्लैकमेल कर ठग रहा है, उसके लालच का कोई अंत नहीं है। ऐसे में बिना किसी सामाजिक भय के खुलकर सामने आते हुए पुलिस का सहयोग लेने में नहीं हिचकिचाना चाहिए। इस तरह की घटना होने लगे तो पुलिस के साइबर थाने में या अपने निकट के थाने में पुलिस से संपर्क साध कर जानकारी देनी चाहिए। बच्चों और महिलाओं को भी सजग करते हुए उन्हें साइबर अपराधियों की गिरफ्त में आने से बचाने के लिए सजग करना चाहिए। साइबर अपराधियों के चंगुल में आ भी जाएं तो हताश होने के स्थान पर पुलिस का सहयोग लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। नहीं तो इन साइबर अपराधियों के हौसले और भी बढ़ते ही जाते हैं। बच्चों व महिलाओं को भी साइबर अपराधियों की संभावित गतिविधियों के बारे में सजग करना होगा ताकि वे किसी तरह की जानकारी साझा नहीं करें । वहीं भयभीत ना होकर इस तरह की घटना होने की स्थिति में तत्काल जानकारी देने का साहस जुटा सकें। नए जमाने के इन साइबर अपराधियों से बचने के लिए हमें ही अधिक सजग और सशक्त होना होगा।

चलित थाना अभियान में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, सउनि सावित्री कोराम, महिला आरक्षक भुनेवश्वरी साहू, आरक्षक तुलेश्वर साहू उपस्थित रहे ।

Latest News

सारंगढ़ : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हेतु 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित…

सारंगढ़ : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हेतु 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग...

More Articles Like This

error: Content is protected !!