घटना मंचन : खाद की किल्लत से किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” ने राज्यपाल के नाम सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

 

- Advertisement -

जगदलपुर : खाद की किल्लत से किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। बता दे कि विगत दिनों बस्तर के किसानों को खेत में बोआई के दौरान सरकारी लेम्सों में खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बाजार में कालाबाजारी जोरों पर है। जिसके चलते पार्टी द्वारा जांच कमेटी गठित कर जिले के खाद गोदामों का निरीक्षण किया गया तो यह पता चला कि इस वर्ष जिले के 1 लाख 58 हजार हेक्टियर जमीन पर खेती की जाती है, जिस पर खाद आपुर्ति का लक्ष्य 27 हजार मेट्रिक टन से अधिक है। जिसके विरुद्ध खाद भंडारण मात्र 7 हजार मेट्रिक टन है जो लक्ष्य के मुताबिक 27% है जबकि जिले में बोआई का प्रतिशत 60% प्रतिशत तक पहुंच चुका है। बस्तर विधानसभा बकावंड मुख्यालय तहसीलदार को ज्ञापन देकर युवा जगदलपुर ग्रामीण जिलाअध्यक्ष नीलांबर सेठिया ने कहा कि बस्तर के किसानों को खाद की किल्लत से त्रस्त है तो वहीं बस्तर के जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार खोखली न्याय योजना के प्रचार में व्यस्त हैं, दोनो राष्ट्रीय पार्टी के एक दूसरे से कार्यालय घेराव मे व्यस्त है, यही है किसान के बारे एक क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने सभी की लड़ाई लड़ रही हैं जो की केंद्रीय खाद वितरण प्रणाली हेतु बनाये गये नियमों का जिले के विपणन, लेम्स, निजी डिस्ट्रिब्यूटर व कृषि विभाग द्वारा उलंघन कर आज परियंत तक वर्ष 2020 में प्राप्त खाद भंडारण के वितरण रिपोर्ट को केंद्रीय सर्वर में आनलाईन सबमिट नहीं किए जाने से इस वर्ष किसानों को खाद की किल्लत हो रही है व दोषी अधिकारी इस बड़ी गलती को छूपा एक दुसरे पर दोषारोपण करने में लगे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास…

जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ “जे” के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” युवा जगदलपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलांबर सेठिया, जगदलपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सोनसाय कश्यप के नेतृत्व महामहिम राज्यपाल के नाम बकावंड तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष बलराम सेठिया, ब्लाक युवा उपाध्यक्ष अनाम बघेल, नीलांबर भद्रे, पुनयवास, गाडाराम, जगबधु, गणेश सरपंच, गोविन्द विसाई, भारत कमलोचन, डमुराम महेश, शंकर, मोतीराम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

शासकीय और अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों में राजनीतिक प्रचार प्रसार प्रतिबंधित…

शासकीय और अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों में राजनीतिक प्रचार प्रसार प्रतिबंधित... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नगरीय निकाय और पंचायत आम चुनाव 2025...

More Articles Like This

error: Content is protected !!