छत्तीसगढ़ : नशे की लत ने ली एक युवक की जान, कफ सिरप पीने से हुई युवक की मौत, 3 लोगों ने पी थी दवा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर से कफ सिरप पीने से मौत हुई है। इस बार यह घटना बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी गांव में हुई है, जहां नशे के लिए कफ सिरप पीने वाले एक युवक ने शनिवार के दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं दो अन्य युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज बिलासपुर के सरकारी अस्पताल सिम्स में चल रहा है। इससे चार महीने पहले भी इसी तरह कफ सिरप पीने से 9 लोगों की जान चली गई थी।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दिन ग्राम बरतोरी में मेडिकल शॉप संचालक चौलाराम कौशिक (39) के पास गांव में ही फोटो स्टूडियो चलाने वाला खगेश कौशिक(24) और उसका साथी किशन पारकर (22) पहुंचे थे। किशन भी बरतोरी का ही रहने वाला है। दोनों युवकों से चौलराम ने कहा कि उसके पास एक कफ सिरप है, जिससे बहुत नशा होता है। उसकी बातों में आकर खगेश और किशन दवा पीने को तैयार हो गए। इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप पी ली और अपने-अपने घर चले गए।

छत्तीसगढ़ : हाथी ने कुचलकर साइकिल सवार युवक को उतारा मौत के घाट…

तीनों के घर जाने के कुछ देर बाद खगेश और किशन कि तबीयत बिगड़ने लगी। घर वालों ने जब जानकारी ली तो उन्होंने मेडिकल दुकान से कफ सिरप पीने की बात उन्हें बताई। इधर, मेडिकल स्टोर चलाने वाले चौलाराम की तबीयत भी बिगड़ने लगी। जिसके बाद देर रात तीनों को सिम्स में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान खगेश की मौत हो गई। वहीं चौलाराम और किशन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी है।

Latest News

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी…

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नगरपालिका आम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!