छत्तीसगढ़ : मोबाइल में गेम खेलते वक्त हुआ प्यार, प्रेमी के कहने पर प्रेमिका ने कर डाली अपने ही घर मे ये काम, फिर…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गरियाबंद : कहावत है प्यार अंधा होता है। प्यार में पड़ा इंसान उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसा ही एक मामला मैनपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक कॉलेज छात्रा ने प्यार को पाने के लिए अपने बड़े पिताजी के घर पर चोरी कर डाली।

- Advertisement -

मामला मैनपुर कलां गांव का है। गांव के निहाल सिंग ने घर की आलमारी मे रखे 50 हजार नगदी और आभूषण चोरी होने की शिकायत 29 जुलाई को मैनपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू की तो चोर घर की लड़की लेश कुमारी निकाली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लेश कुमारी घर से फरार थी जिसे पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

रायपुर : कुछ ही देर में विधायकों के साथ रायपुर पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल, एयरपोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था…

कॉलेज छात्रा लेश कुमारी द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक उसने अपने प्रेमी के कहने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पब्जी खेलते हुए उसे राजस्थान के कोटा निवासी सुजल नंदवाना से प्यार हो गया। वह सुजल से शादी करना चाहती थी। प्रेमी सुजल ने उसे पैसे लेकर कोटा आने को कहा जिस पर उसने अपने बड़े पिताजी के घर चोरी की।

लेश कुमारी के मुताबिक 50 हजार नगदी और आभूषण बेचने पर मिले तकरीबन एक लाख 12 हजार की रकम को उन्होंने घूमने फिरने और मौज मस्ती करने में उड़ा दिए। फिलहाल पुलिस ने लेश कुमारी और उसके प्रेमी पति सुजाल नंदवाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस, प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, विनोद नरेटी, आरक्षक विक्रम साहू, बीरबल नेताम, नरेश निषाद, अजय राजपूत, पुरषोत्तम डाहटे और गायत्री यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला…मेला में निःशुल्क पशु उपचार शिविर और कृषक संगोष्ठी भी...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला...मेला में निःशुल्क पशु उपचार...

More Articles Like This

error: Content is protected !!