बलरामपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को दी 160 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

आकेश्वर यादव

- Advertisement -

बलरामपुर : बलरामपुर जिले को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 160 करोड़ 46 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दि यह कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे से आयोजित की गई।

बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1.160 किमी. जिला सुरजपुर के बलंगी बाजारपारा से मझौलीपारा मार्ग निर्माण, 11 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जिला बलरामपुर से कैलाशपुर बस्ती से सोनडीह मार्ग निर्माण लम्बाई 8 किमी मीटर पुल-पुलिया, 3 करोड़ 58 लाख की लागत से वाड्रफनगर, जनकपुर, बलंगी मार्ग पर कुल 12 किमी. उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 25 लाख की लागत से अंबिकापुर, धनवार, वाराणासी मार्ग पर 5.40 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 53 लाख की लागत से प्रतापपुर, सेमरसोत मार्ग कुल 10 किमी, उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 3 करोड़ 78 लाख की लागत से डांडकरवां रमकोला मार्ग पर 15 किमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 40 करोड़ 63 लाख की लागत से अंबिकापुर, वाड्रफनगर, बनारस मार्ग का नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 5 लाख की लागत से 3 किमी बाहरचुरा से भीतरचुरा मार्ग पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 6 करोड़ 46 लाख की लागत से विजयनगर से पीपरौल मार्ग पुल-पुलिया सहित 8 किमी., 5 करोड़ 2 लाख की लागत से बगरा मोड़ से इंदरपुर 6 किमी. मार्ग निर्माण पुल-पलिया सहित, 21 करोड़ 58 लाख की लागत से केरता से बच्छराजकुंवर, मानपुर तक सड़क तथा पुल-पुलिया निर्माण, 8 करोड़ 58 लाख की लागत से जामवंतपुर से बुलगांव भंवरमाल तक 8 किमी. सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण, 4 करोड़ 30 लाख की लागत से राजपुर, कुसमी मुख्य सड़क से पहाड़खडुआ पहंुच मार्ग का निर्माण पुल-पलिया सहित लम्बाई 4.50 किमी. 31 करोड़ 25 लाख की लागत से राजपुर, कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बलरामपुर में कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य तथा 2 करोड़ 73 लाख की लागत में बालक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest News

सारंगढ़ : बरमकेला और बिलाईगढ़ में दिया गया आयुष्मान पंजीयन प्रशिक्षण…

सारंगढ़ : बरमकेला और बिलाईगढ़ में दिया गया आयुष्मान पंजीयन प्रशिक्षण... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी और जनकल्याणकारी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!