बलौदाबाजार : सैलून और गंवई कार्य करने वालो को सहयोग राशि एवं कोविड 19 सुरक्षा किट देने सेन समाज द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को दिया गया आवेदन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : सर्व सेन समाज जिला सैलून बलौदाबाजार एवं सर्व सेन समाज बलौदाबाजार जिला इकाई द्वारा उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं बलौदाबाजार जिला के प्रभारी मंत्री माननीय उमेश पटेल जी को सेन समाज के सैलून एवं गंवई कार्य मे संलग्न समाजीक बंधुओ को राहत राशि देने के लिए आवेदन दिया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों कोविड 19 लॉकडाउन के चलते 45 दिनों तक सैलुन एवं गंवई कार्य करने वाले वाले समाजीक बंधुओ के कार्य बंद रहे जिसके चलते समाज के लोगो को अत्यधिक परेशानियों को सामना करना पड़ा एवं सेन समाज की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। ऐसे में समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग प्रभारी मंत्री जी को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि सेन समाज के गंवई और सैलून कार्य मे संलग्न प्रत्येक व्यक्ति को 15000 रु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए। सेन समाज के लोग सैलून और गंवई कार्य मे संलग्न होने के कारण आम जनता के अधिक से अधिक संपर्क में रहते है ऐसे में उनको कोविड19 से खतरा और भी अधिक रहता है। सैलून यूनियन द्वारा मंत्री जी से मांग किया गया है कि सैलून और गंवई कार्य मे संलग्न प्रत्येक व्यक्ति को शासन द्वारा कोविड 19 के बचाव हेतु सुरक्षा उपकरण भी दिया जाए। समाज द्वारा शासन से निवेदन किया गया है कि सेन समाज के सेवा कार्य, समाज में सेन समाज के महत्व और लॉकडाउन में हुए आर्थिक परेशानियों को देखते हुए आर्थिक सहयोग एवं कोविड 19 सुरक्षा किट प्रदान करने का कष्ठ करें। ज्ञापन सौंपने जाने वालों में सैलून संघ जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन सेन, सैलून संघ जिला कोषाध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ट संभागीय अध्य्यक्ष जित्तू सेन, प्रदेश संगठन सचिव लोकनाथ सेन, सैलुन संघ पलारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्य. जिला संगठन मंत्री संतोष सेन, युवा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष सत्यवान सेन, युवा प्रकोष्ट जिला कोषाध्यक्ष नूतन सेन, समाज के वरिष्ठ सदस्य पतिराम सेन, पलारी ब्लॉक युवा प्रकोष्ट उपाध्यक्ष कृष्ना सेन, दिलीप सेन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!