बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रयास से अब विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों व आश्रित ग्राम में भी अब शत प्रतिशत नवीन आंगनबाड़ी भवन, मुक्तिधाम, सामुदायिक शौचालय निर्माण, शव दाह गृह, नरवा नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी के तहत गौठान निर्माण होगा। जिसके लिए श्री राय ने स्वीकृति हेतु विभाग को निर्देशित किया। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर अब सभी वंचित , उपेक्षित और पिछड़े क्षेत्रों में शत प्रतिशत निर्माण कार्य कराने कार्यवाही आगे बढ़ी है। ज़िला पंचायत सीईओ ने बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी ग्रामों में सतप्रतिशत निर्माण कार्य के लिये आदेशित किया है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जी की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पनाओं को साकार कर रही है।
बिलाईगढ़ के सक्रिय और युवा विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में बिलाईगढ़ इतिहास गढ़ने की और आगे बढ़ रहा है। जिससे क्षेत्र में काफ़ी ख़ुशी की माहौल है । अब बिलाईगढ़ के सभी गांवों में विकास की गंगा बहने लगी है।
उक्त कार्य की स्वीकृति की आदेश पर बिलाईगढ़ क्षेत्रवासियों में काफ़ी हर्ष का माहौल है। वहीं क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू ,पंकज चंद्रा , युधिष्ठिर नायक, द्वारिका देवांगन , प्रवेश दुबे, हेमंत दुबे , तारा देवांगन, मुंद्रीका राय , संजय साहू , सुशील पटेल, गीता पटेल, विक्रांत साहू , रज्जुखान, ईश्वर सिदार, सहदेव सिदार , भागीरथी चंद्रा , मुकेश्वर साहू , इतवारी साहू , परमा नंद साहू , भोजराम अजग़ल्ले, संतोष सेट्ठी, किशन शर्मा , पूरीराम साहू ,घस्सु खान, गोपाल यादव , डिगेश यादव, संजय गोयल ,अमरध्वज यादव , पुरुषोत्तम प्रधान , तीज राम ठाकुर ,अभिषेक अवस्थी ,छात्रसाल साहू , राम नारायण भट्ट, सोहन जशवनी, लहाराम रत्नाकर , दिलीप अनंत , नेतराज कुर्रे , राज कुमार सोनवानी , सर्दिश पटेल ,भवानी श्रीवस, मोती साहू ,राम गोपाल साहू , जगजीवन भारद्वाज ,ललित साहू , रघु नन्दन जयसवाल , गोपाल पांडेय , राम लाल केशरवानी , कपूरचंद अग्रवाल , श्रवण चौहान आदि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया है।