छत्तीसगढ़ : दोस्त के साथ था पत्नी का अवैध संबंध…पति ने दोस्त को उतारा मौत के घाट…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : दोस्त के साथ था पत्नी का अवैध संबंध…पति ने दोस्त को उतारा मौत के घाट…

- Advertisement -

कोरबा : बालको थाना क्षेत्र के भदरापारा में सीएसईबी राखड़ डैम के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली. मृतक की पहचान भुनेश्वर जायसवाल (35) के रूप में हुई. इसी युवक के परिवार ने शनिवार की देर रात लगभग 2 बजे बालको थाना पहुंचकर उसके लापता होने की सूचना दी थी. अंधे कत्ल की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और भुनेश्वर के दोस्तों से पूछताछ की. पुलिस ने भुनेश्वर की कॉल डिटेल्स और लास्ट लोकेशन का पता लगाया. जांच में पता चला कि भुनेश्वर और उसके दोस्त सतीश को घटना के दिन एक साथ देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने मृतक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार भुनेश्वर और सतीश लंबे समय से दोस्त थे. लेकिन भुनेश्वर का सतीश की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसे लेकर सतीश काफी परेशान था. शनिवार को सतीश और भुनेश्वर राखड़ डैम के पास शराब पीने गए थे. शराब के नशे में सतीश ने भुनेश्वर से कहा कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई. इतने में भुनेश्वर ने चाकू निकाला तो सतीश ने उसके हाथ से चाकू छीन लिया और गुस्से में आकर भुनेश्वर पर कई वार कर दिए. भुनेश्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी दोस्त ने लाश झाड़ियों में छिपा दी. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बालको के थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह ने बताया कि देर रात को भुनेश्वर जायसवाल को परिजनों ने उसके गुम हो जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई. तब उसके दोस्त सतीश पर शक हुआ. जांच करने पर मृतक के दोस्त सतीश से पूछताछ की गई. जिसमें हत्या करना स्वीकार किया. इस वारदात का कारण अवैध संबंध है. जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.

Courtesy : JSR

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!