बलौदाबाजार : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर जिला गैंग के सदस्य गिरफ्तार…थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अंतर जिला गैंग के 04 अपचारी बालकों सहित कुल 09 आरोपी सदस्यों को किया गया गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरोह के 02 आरोपियों को ग्राम हसुवा में चोरी का बैटरी बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश करते हुए पकड़ा गया…आरोपियों से चोरी का 12 मोटरसाइकिल एवं 01 नग बैटरी किया गया बरामद…

- Advertisement -

बलौदाबाजार : थाना गिधौरी पुलिस द्वारा और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है इसके साथ ही क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार चेकिंग अभियान भी जारी है। इसी क्रम में दिनांक 21.01.2025 को ग्राम हसुवा में मोटरसाइकिल से चोरी का बैटरी बेचने की फिराक में घूमते हुए 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा रात्रि में खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करना एवं सूने स्थान में खड़े हुए मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के संबंध में पता चला। गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।

सांथ ही प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गिधौरी पुलिस द्वारा धारा 317(2),303(2),3(5) बीएनएस एवं 35(1)(5) बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर इस चोर गिरोह के 04 अपचारी बालकों सहित कुल 09 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा जिला जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायपुर एवं कोरबा में भी सिलसिलेवार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को खपाने के लिए उसे कम कीमत पर बेचते थे और पैसा खत्म होने के बाद पुनः दूसरे मोटरसाइकिल की चोरी किया करते थे। कि प्रकरण में आरोपियों से चोरी का 12 मोटरसाइकिल एवं 01 नग बैटरी बरामद करने में सफलता मिली है। प्रकरण में सभी आरोपियों को दिनांक 22.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम :-
1. आकाश कुर्रे उम्र 18 साल 17 दिन निवासी ग्राम कोटिया थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

2. खेलप्रकाश बघेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम सोनादह थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा

3. राकेश राठौर उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुनूद थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा

4. राजेश राठौर उम्र 41 साल निवासी ग्राम मुनूद थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा

5. किशन कश्यप उम्र 22 साल निवासी नैला थाना नैला जिला जांजगीर चांपा

6. अपचारी बालक 04 नफर

Latest News

पवनी नगर में होली पर्व पर महिलाओं की भूमिका रही उल्लेखनीय…गायत्री परिवार, नगर पंचायत एवम विभिन्न संगठनों ने की पहल…

पवनी नगर में होली पर्व पर महिलाओं की भूमिका रही उल्लेखनीय...गायत्री परिवार, नगर पंचायत एवम विभिन्न संगठनों ने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!