नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…

- Advertisement -

कसडोल : नवीन पाठ पुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण का प्रारंभ 15 दिसंबर 2025 से 3 जोन में किया जा रहा है प्रथम जोन का कसडोल, दूसरा जोन सोनाखान और तीसरा जोन कोटियाडीह विकासखंड कसडोल कि समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का नवीन प्रशिक्षण पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रूव, स्रोत समन्वयक नील मनी साहू सर के द्वारा किया गया प्रशिक्षण आरंभ का उद्देश्य और कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया है कि NEP 2020 के अनुपालन में निर्मित NCF के आधार पर एनसीईआरटी के द्वारा की गई है पाठ्य पुस्तक को राज्य के संदर्भ में अनुकूलित करते हुए इसी सत्र 2025-26 में राज्य के समक्ष प्राथमिक शाला में लागू किया जा रहा है तथा शिक्षकों को इन नवीन पाठ पुस्तक के संदर्भ में उसके शिक्षक उपागम और कक्षा में उसके बेहतर उपयोग के संबंध में जानकारी देने व करके सीखने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ।
डाइट से एम साहू व टंडन सर जी जिला से नरेंद्र वर्मा डीएमसी बच्चों के द्वारा अनुभव को साझा किया तथा बच्चों को कर के सीखने वाली गतिविधि पर प्रकाश डाला गया जिसमें हेलीकॉप्टर का उदाहरण दिया गया हेलीकॉप्टर खिलौना बच्चों के द्वारा तोड़ना जोड़ना पर आधारित अनुभव को साझा किया गया तथा डीएमसी कर के द्वारा भी कक्षा शिक्षक पर फोकस करते हुए विभिन्न बाल केंद्रित शिक्षा व नवीन पाठ पुस्तक पर विशेष चर्चा किया गया, ELPS आधारित नवीन पाठ पुस्तक पर समझ विकसित करना अवधारणात्मक समझ हेतु विभिन्न पेडागोजी अप्रोच की जानकारी देना उसे पर समझ विकसित करना गतिविधि के माध्यम से अनुभव ज्ञान देना पाठ पुस्तक के के पाठों पर अंतर निहित भारतीय ज्ञान परंपरा पर्यावरण शिक्षा समावेशी शिक्षा मूल्य शिक्षा इत्यादि की सामाजिक विकसित करना जैसे उद्देश्यों को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण में व्यावसायिक शिक्षा कला शिक्षा योग शिक्षा को विषय अध्यापन में समेकित करने पर भी विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है यह प्रशिक्षण हमारे मास्टर ट्रेनर महादेव प्रसाद जायसवाल, चन्द्रशेखर बसोड़, तुलसी प्रसाद साहू और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से झरना साहू के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Latest News

सारंगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सभी सीएमओ को नगरीय निकाय में अलाव जलाने के दिए निर्देश…

सारंगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सभी सीएमओ को नगरीय निकाय में अलाव जलाने के दिए निर्देश... सारंगढ़ : कलेक्टर...

More Articles Like This

error: Content is protected !!