कलार भवन प्रांगण के कांक्रीटीकरण पीवर ब्लाक के लिए 15 लाख जल्द स्वीकृति के लिए प्रयास करूंगी : विधायक कविता प्राण लहरे…
बिलाईगढ़ : वार्षिक भजन 37 वा वर्ष रामनामी हिन्दू भजन समिति प्रवचन एवम संत सम्मेलन कलार समाज भवन प्रांगण में आज से त्रिद्विसीय भजन मेला का शुभारंभ हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरे विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर दास जी महाराज हनुमान कुटी रहौद व अध्यक्षता राजकुमार जायसवाल अध्यक्ष कलार समाज ने किया ।यह भजन मेला आज से 1 जनवरी तक निरन्तर दिन रात तक चलेगी।कार्यक्रम का शुभारंभ रामायण गुटका धारण कर गांव के राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकालकर कलार समाज भवन प्रांगण पहुँची जहां पूजा अर्चना कर रामनामी राम राम भजन का शुभारंभ की गया । मुख्यातिथि विधायक कविता प्राण लहरे ने भगवान श्री राम चन्द्र जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना श्रोताओं व कलार समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली है जो हमे यहां तीन दिनों तक राम नाम की गूंज सुनने को मिलेगी जिससे हमारा जीवन गंगा पार होगी ।आगे कहा कि राजा हो तो राजा राम जैसा जिसे रात में राज्य ताज मिलता है और सुबह बनवास उसके बाद भी उन्हें राज मिलने पर न खुश हुए और वनवास मिलने पर न हुआ दुःख यही सच्चे राजा का सच्चा कर्तव्य होता है आगे कहा कि कलार भवन प्रांगण के कांक्रीटीकरण पीवर ब्लाक के लिए 15 लाख जल्द स्वीकृति के लिए प्रयास करने की घोषणा की जिससे कार्यक्रम करने में सुविधा हो सके।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे राजकुमार जायसवाल ने कहा कि आज राम कथा सुनने का सौभाग्य मिला आज हम सभी धन्य हो गए आगे कहा कि कलार समाज के प्रांगण बरसात के दिनों में कीचड़ युक्त हो जाता है जिससे सुख दुख के कार्यक्रम में काफी दिक्कत आती है उसके लिए मैं समाज की ओर से कांक्रीटीकरण की मांग करते हुए मांग पत्र सौपता हु। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियो ने भी संबोधित किया।आज के कार्यक्रम में राम नाम के श्रोतागण और कलार समाज के स्वजातीय बंधु व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।








