बिलाईगढ़ : 25 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ शराब कोचिया गिरफ्तार, सलिहा पुलिस ने की कार्यवाही…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिस पर सलिहा थाना अंतर्गत ग्राम गारडीह के सुभाष सेठ द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिए अपने घर बाड़ी छुपा कर रखा है। सूचना पर सलिहा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष साहू के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम प्रधान आरक्षक ताराचंद रातड़े, आरक्षक मधु सिंह कंवर, कमल केवट गवाहों के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताएं स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। जहा आरोपी सुभाष सेठ पिता परदेशी सेठ उम्र 40 साल साकिन गारडीह को अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से दो दस लीटर वाली सफेद जरकिन में 10-10 लीटर व एक पीला रंग कि जरकिन में 05 लीटर कुल 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2500 रखे मिला। मौके पर मिले शराब को समक्ष गवाह जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सलिहा में अपराध क्र. 30/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!