छत्तीसगढ़ : फांसी पर लटकी मिली 9 वीं कक्षा की छात्र की लाश, शर्ट और शरीर पर खून के धब्बे, हत्या के बाद शव को लटकाने की आशंका…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

फांसी पर लटकी मिली 9 वीं कक्षा की छात्र की लाश, शर्ट और शरीर पर खून के धब्बे, हत्या के बाद शव को लटकाने की आशंका…

- Advertisement -

नवगठित सक्ती जिले के झोरझोरा झरना के पहाड़ पर शनिवार को 9वीं कक्षा के छात्र की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। छात्र की शिनाख्त राकेश कंवर (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम रेडा का रहने वाला था। घटना नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़वा की है। शव के पास से छात्र की साइकिल और स्कूल बैग भी बरामद हुआ है।

छत्तीसगढ़ : दरवाजा खटखटाने पर नाराज प्राचार्य ने कमरे में घुसकर स्टंप के टूटने तक छात्र को मारा, पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार…प्राचार्य ने कहीं ये बात…

 

छात्र राकेश की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर की। मौके पर नगरदा थाना पुलिस पहुंची और लाश को नीचे उतारा गया। ASI सनत बनर्जी ने बताया कि छात्र ग्राम किरारी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता था। वो आज स्कूल भी गया था। इसके बाद वहां से झोरझोरा झरना के पहाड़ पर पहुंचा था।

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत…जांच में जुटी पुलिस…

ASI सनत बनर्जी ने कहा कि छात्र के शर्ट और शरीर पर काफी मात्रा में खून लगा हुआ है, इसलिए ये भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने उसकी हत्या करके तो लाश को फांसी पर नहीं लटका दिया। उन्होंने कहा कि ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि स्कूल से छात्र पहाड़ पर कैसे पहुंचा और यहां वो अकेले आया था या फिर किसी के साथ। इसके अलावा क्या उसका किसी से कोई झगड़ा हुआ था या फिर कोई छात्र को ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था।

छत्तीसगढ़ : दिनदहाड़े नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सड़क पर मिली खून से लथपथ लाश…

ASI ने कहा कि छात्र स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही वहां से निकल गया था, इसलिए विद्यालय प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि राकेश वहां से क्या कहकर निकला था। उन्होंने कहा कि छात्र के बैग की तलाशी भी ली जा रही है। इधर परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। छात्र के माता-पिता मजदूरी के लिए जम्मू-कश्मीर में गए हैं। यहां वो और उसकी बहन अपने चाचा-चाची के साथ रहते हैं। माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है।

 

 

 

Courtesy : DB

Latest News

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार... गिरीश सोनवानी अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!