पुरगाव के गौठान में हुआ गौठान म गोठ कार्यक्रम का आयोजन…गौठान से समूह हो रहे विकसित – सरपंच…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ में जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर गोठान में गोठ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस कडी में आज ग्राम पुरगाव के गौठान में आयोजित हुआ। जिसमें ग्राम सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के के साहू की उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती व महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यर्पण व पूजा अर्चना कर किया गया ।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के के साहू ने बताया कि राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं को गांवों तक गोठान के माध्यम से पहुंचाने हेतु सभी विभाग के अधिकारी एक साथ गोठान में बैठक कर सैद्धांतिक एवं ब्यवहारिक रूप से प्रशिक्षण व जानकारी देना है इसी लिये गोठान में गोठ कार्ययोजना बनाया गया है की बात कही। उन्होंने महिलाओं को समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किये। पैरादान करने, धान के बदले फल पौध एवं दलहन तिलहन की खेती बढाने, प्रतिदिन कम से कम 3 किंवटल गोबर गोठान में बिक्री हेतु लाने, आजीविका मिशन की स्थापना, पशुओं की लिम्पिंग बीमारी से सावधान रहने, पेंशन योजनाओं का लाभ लेने, हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ लेने, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनिमियां जांच, बच्चों एवं पशुओं में समय बद्ध टीकाकरण कराने, राजीव गांधी किसान न्याय व भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना आदि का भरपूर लाभ लेने प्रेरित किये। इस मौके पर सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने भी गौठान में होने वाले फायदे के बारे में बताया इस मौके पर विशेष रूप से सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ,उपसरपंच संतोष साहू, गौठान अध्यक्ष संतोष यादव ,सचिव महेश्वर दास बैष्णव , पंच सुजित जायसवाल ,तेजस्वी साहू, सीताराम डड़सेना , राजेश डड़सेना ,जगदीश ध्रुव ,दीपिका बरभव , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशील डड़सेना ,पुष्पा डड़सेना ,बुधेश्वर डड़सेना ,शिव साहू महिला साहू शकुंतला डड़सेना , सहित ग्रामवासी भारी संख्या में शामिल रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ की जुझारू बेटी हेमा बसंत ने किया राज्य का नाम रोशन…नगर पंचायत पवनी की बेटी ने अपने नाम किया तीन पदक…

छत्तीसगढ़ की जुझारू बेटी हेमा बसंत ने किया राज्य का नाम रोशन...नगर पंचायत पवनी की बेटी ने अपने नाम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!