विगत 15 वर्षों में भाजपा ने किया सिर्फ भ्रष्टाचार – संजय साहू…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ युवा कांग्रेस जिला महासचिव एवं छ. ग. साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग प्रदेश उपाध्यक्ष संजय साहू ने भाजपाईयों के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा है कि 15 वर्षों में भाजपा सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है, भाजपा के कुशासन से लगे कलंक को कांग्रेस की भूपेश सरकार व बिलाईगढ़ के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने वाला विधायक चन्द्रदेव राय धोने का प्रयास कर रही है। बिलाईगढ़, सारंगढ़, रायपुर, नवा रायपुर और समूचे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति को पीछे छोड़ने में भाजपा सरकार का हाथ हैं। जब भाजपा द्वारा 15 सालो में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया तब भाजपाई कुंभकरण की निद्रा से नहीं जागे, जब छत्तीसगढ़ियों, पिछड़ों के हित भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे कार्यों व बिलाईगढ़ विधायक की सक्रियता को देख भाजपाईयों के पैरों के तले से जमीन खिसक रही है। कोई भी मुद्दा नहीं होने कारण बिना वजह के धरना कर रही है। वही कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा किसानों, गरीबो, पिछड़ों को सीधा लाभ दे रही है व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय द्वारा बिलाईगढ़ विकासखंड में ही तीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ सरसींवा में महाविद्यालय की घोषणा, नवीन धान खरीदी केंद्र, सड़के, सभी ग्रामों में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, मुक्तिधाम रंगमंच एवं सभी पंचायतों में जनचौपाल लगाकर लोगो की समस्यायों त्वरित निराकरण कर नवीन राशन कार्ड बनवाने से लेकर लोगो के हित में निरंतर कार्य करने को भाजपाई नही पचा पा रही है और 2023 की चुनाव में हारने के डर से सक्रिय विधायक के छवि को धूमिल करने के प्रयास में धरना प्रदर्शन कर रही है। पर बिलाईगढ़ की जनता को इससे कुछ असर नहीं पड़ने वाली है वे फिर से चन्द्रदेव राय को विधायक चुनकर बिलाईगढ़ की विकास को आगे बढ़ाना चाहती है।

Latest News

छत्तीसगढ़ की जुझारू बेटी हेमा बसंत ने किया राज्य का नाम रोशन…नगर पंचायत पवनी की बेटी ने अपने नाम किया तीन पदक…

छत्तीसगढ़ की जुझारू बेटी हेमा बसंत ने किया राज्य का नाम रोशन...नगर पंचायत पवनी की बेटी ने अपने नाम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!