बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सतनामी समाज के प्रबुधजनो ने क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्य के बारे मे चर्चा हेतु एक बैठक आहूत की। जिसमें श्री राय के द्वारा क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों के साथ साथ सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया, वही समुदाय के लोगो ने कहा कि आज सतनामी समाज के किसान बेटा प्रदेश स्तर का नेता है, यह भाजपा को रास नहीं आ रही है, जिस तरह से श्री राय के घर में ईडी का छापा पड़वाया गया, यह निश्चित ही घोर निन्दा करने योग्य है। क्षेत्रीय नेता कैसे होते है यह श्री चंद्रदेव राय के विधायक बननें पर ही आमजन को पता चला है, भाजपा ने 15 सालो में जितना विकास कार्य नही कराए है उतना 4 साल में श्री राय ने करके दिखाया है यह काबिले तारीफ है। साथ ही विधायक चंद्रदेव राय के द्वारा कराये गये विकास कार्य को हर किसी ने सराहा है। विधायक राय के घर पर ED द्वारा छापा मारने की घटना का सतनामी समाज बिलाईगढ़ द्वारा कड़ी निंदा करते हुए अपने दोनो हाथ उठाकर प्रस्ताव पास किया। वही श्री राय को विश्वास दिलाया कि चाहे ईडी हो या सीबीआई सतनामी समाज व क्षेत्र के जनता हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान प्रगतिशील सतनामी समाज अध्यक्ष भोजराम अजगले, सचिव मनोज टंडन, रमेश तांजय, रामदास जांगडे, अर्जुन विजय, कुमार धृतलहरे, यादराम जांगडे, नीतीश बंजारे, राम साय बघेल, यादराम हिरवानी, राजकुमार जांगडे, नेतराम रात्रे, जालिम सिंह, जगजीवन भारद्वाज, विनोद रात्रे, दुष्यंत खुटे, दिलीप अनंत, सोहन जसवानी, प्रेम कोशले सहित हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग व कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


















