बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पुरगांव में मंदिरों व सार्वजनिक जगहों में किया गया साफ सफाई…
बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पुरगांव में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर व जिला अध्यक्ष श्री सुभाष जालान जी के मार्गदर्शन व जिला सहप्रभारी टीकाराम जायसवाल के सहयोग मे 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंडल बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पुरगाव में राम मंदिर, दुर्गा मंदिर, समलाई मंदिर, राधा कृष्णा मंदिर व सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई किया गया। विशेष स्वच्छता अभियान जिला सारंगढ़ के प्रभारी श्री पुनीत राम चौहान जी संयोजक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं टीकाराम जायसवाल सहसंयोजक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सहयोगो से व स्वच्छता ग्राम प्रभारी एवम युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल के नेतृत्व में ग्राम पुरगाव में साफ़ सफाई किया गया । ग्राम स्वच्छता प्रभारी कार्तिक जायसवाल ने कहा कि यह सफाई प्रधानमंत्री के आह्वान पर किया गया है हमारे द्वारा सभी मंदिरों व सार्वजनिक जगहों का साफ सफाई किया गया है और आने वाले समय मे भी यह सफाई अभियान निरन्तर चलता रहेगा जिससे सभी जगह स्वच्छ व सुंदर हो सके। यही हम लोगो के लिए प्रभु श्री राम जी को भेट होगी। इसमें प्रमुख रूप से मंडल कोषाध्यक्ष सत्यदेव साहू , भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ सहसंयोजक व सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना, भाजपा बूथ अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, संतोष साहू, लछमीनारायन डड़सेना , श्याम मनोहर गुप्ता , सिद्धि सिंह डड़सेना ,तरुण डड़सेना ,बिजेंद्र गुप्ता ,नरसिंह सोनी ,मुरलीधर प्रजापति ,जनकुराम डड़सेना, शिव डड़सेना ,रामेश्वर श्रीवास ,एकलता जायसवाल , ईश्वरी जायसवाल , गीता डड़सेना ,रत्ना जायसवाल ,गुरबारी विश्वकर्मा , शकुंतला साहू , खिख बाई जायसवाल , याद बाई जायसवाल, ललिता जायसवाल, गौरी बाई, यश बाई ,राधा बाई , बिसाहिन ,अनारबाई साहू ,देवकी बाई ,प्रेमलता गुप्ता ,फग्गी बाई प्रजापति , लकेश्वरी साहू , अन्नपूर्णा सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।