रायपुर : बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। कल 10 मई को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम दोपहर 12 बजे परिणाम जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिसियल वेबसाइट में देख सकेंगे।



















