छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… इस वजह से उठाया ऐसा कदम…
सूरजपुर : जिले के पीढ़ा गांव में पेड़ में लटका हुआ प्रेमी जोड़े का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पीढ़ा गांव का है।
पुलिस के अनुसार शिवलाल सिंह का पड़ोस के गांव की लड़की अनीता से प्रेम संबंध था। दोनों के अलग-अलग जाति की होने की वजह से उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसकी वजह से उन्होंने इतना खौफनाक फैसला ले लिया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में गम का माहौल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।