बिलाईगढ़ : आम जनों की सुविधा के लिए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अनोखा पहल किया है। बता दे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के निर्देश पर बिलाईगढ़ विधानसभा के पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन कर पेंशन और राशनकार्ड संबंधित समस्याओं का जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा निराकरण किया जाएगा।
इस तारतम्य में बिलाईगढ़ और कसडोल विकासखंड के गिधौरी और सरसीवा में 26 अप्रैल, राजादेवरी और भटगांव में 27 अप्रैल व बया और पवनी में 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री राय ने पात्र हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।
वही श्री राय के इस सराहनीय कार्य के लिए ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा, भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक, परमानंद साहू, नेतराज कुर्रे, मुद्रिका रॉय, रामनारायण भट्ट, हेमंत दुबे, व्यास वैष्णव, नीतीश बंजारे, मुकेश्वर साहू, विनोद रात्रे, प्रवेश दुबे सहित कार्यकर्ताओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।