डैम में डूबने से तीन लड़कों की मौत…पिकनिक मनाने गए थे सभी…नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा…
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में टूरिस्ट प्लेस देवरानी दाई के पास बने डैम में तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक युवती को बचा लिया गया। तीनों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है। हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे का है। मरने वालों में ऋतिक मालवीय, स्नेहा निर्मलकर और पवन रजक शामिल हैं।
परासिया टीआई केवल सिंह परते के मुताबिक चांदामेटा के कोल मोहल्ला में रहने वाले मालवीय परिवार के कुछ लोग दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने देवरानी दाई डैम गए थे। यहां नहाने के दौरान पत्थर में काई होने के कारण पैर फिसल गया। एक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में चार लोग पानी में कूद गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि युवती को मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ : पूर्व सरपंच को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा…ये थी वजह…
सूचना पर टीआई केवल सिंह परस्ते स्टाफ के साथ पहुंच गए थे। उन्होंने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से लड़कों को बाहर निकाला। तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।