छत्तीसगढ़ : पुलिस ने देशी कट्टा के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देशी कट्टा के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी गरियाबन्द उपजेल में बन्द शातिर बदमाश चीना पांडेय का सहयोगी है. कोरबा से आए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने वारदात से पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

- Advertisement -

पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली. एक व्यक्ति जिला अस्पताल गरियाबंद के आस पास कट्टा लेकर घूम रहा है. पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. गवाहों के अनुसार घेराबंदी किया गया. इसी बीच मिश्रा चाय ठेला के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पाया गया.

सारंगढ़ के श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी, पुलिस और स्नेफर डॉग मौके पर पहुंचकर कर रही जांच…

पूछताछ में पुलिस पार्टी को डराने के लिए अपने कब्जे में रखे कट्टा को लहराने लगा. तब पुलिस ने व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की. जो अपना नाम सुमीत कुमार चौधरी कोरबा जिले के दीपका थाना निवासी बताया. आरोपी अवैध रूप से देशी कट्टा रखकर घूम रहा था. धारा 25,27 अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्रहलाद ठाकुर, यादराम ध्रुव, जयप्रकाश मिश्रा, चुणामडी देवता, सुसील पाठक, दीप्तनाथ प्रधान, अवध पटेल, डिलोचन रावटे, सतीष साहू, भुषण नागेश, रोहित साहू का सराहनीय भूमिका रही.

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ : मेले क़ी तैयारी का जायजा लेने तुरतुरिया पहुंचे कलेक्टर…कंट्रोल रूम स्थापित करने व मोबाइल टॉवर को सक्रिय करने के निर्देश…

छत्तीसगढ़ : मेले क़ी तैयारी का जायजा लेने तुरतुरिया पहुंचे कलेक्टर...कंट्रोल रूम स्थापित करने व मोबाइल टॉवर को सक्रिय...

More Articles Like This

error: Content is protected !!