जगदीश हीरा साहू का राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

जगदीश हीरा साहू का राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : शा.उ.मा. वि. डमरू (बलौदाबाजार) के व्याख्याता के पद पर कार्य करने वाले जगदीश “हीरा” साहू किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके खाते में एक और विशिष्ट उपलब्धि जुड़ने वाली है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 05 सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024-25 हेतु जगदीश हीरा साहू का चयन किया गया है। जगदीश हीरा साहू गत 17 वर्षों से शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनका अध्यापन शैली बड़ा ही सरल, सहज, और नवाचारी होता है जिससे विद्यार्थियों को विषय को समझने में बड़ी आसानी होती है तथा उत्कृष्ट परिणाम भी आते हैं। इनके शिक्षण अनुभव का लाभ विद्यालय के विद्यार्थियों, स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राओं को मिल रहा है। इनके नेतृत्व में स्काउट/गाइड को राज्यपुरस्कार तथा राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका है। जगदीश साहू एक अच्छे साहित्यकार के साथ एक अच्छे लोक गायक भी हैं। जिनके द्वारा विभिन्न अवसरों पर साहित्य एवं संगीत का उपयोग शैक्षिक नवाचार के लिए करते रहते हैं। शासकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु गीत “लइका ला भर्ती कराहू सरकारी स्कूल मा” गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत “बेटी हे घर के शान” गीत तथा समर कैम्प गीत की रिकॉर्डिंग तथा माननीय कलेक्टर महोदय के करकमलों से विमोचन, कोरोना जागरूकता गीत, दोहे, कुण्डलियाँ, कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गीत, “पढ़ई तुँहर दुआर” शीर्षक गीत की रचना तथा टीम द्वारा गायन, भारती हीरा की स्मृति में कक्षा 10 में संस्कृत विषय मे 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा 80% से ऊपर अधिकतम अंक लाने वाले 02 बच्चों विद्यालय शुल्क की मूल राशि, विगत 2021-22 से अनवरत, छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम याद करने का ट्रीक आल्हा छन्द में, भारत के सभी राज्यों के नाम याद करने का दोहा गीत, छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के नाम याद करने का गीत, छत्तीसगढ़ के 36 भाजी के नाम दोहा गीत, मतदाता जागरूकता हेतु लोकसभा चुनाव 2024 में 24 जागरूकता गीत की रिकॉर्डिंग तथा यूट्यूब में अपलोड करना, विभिन्न समसामयिक जागरूकता गीत, योगासन गीत, संस्कृत गीत की रिकॉर्डिंग, प्रतिदिन कक्षा में सूक्ति एवं श्लोकों का वाचन, शासकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु गीत “स्कूल प्रवेश गीत” की रिकॉर्डिंग तथा वीडियो बनाकर माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी के करकमलों से विमोचन आदि क्षेत्र में व8श8शत योगदान है। साथ ही विशिष्ट उपलब्धि हेतु इसके लिए उन्हें मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जा चुकी है। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों, माता-पिता, परिवार जनों, इष्टमित्रों को दी है, इन सबके उत्साह वर्धन एवं सहयोग से ही यह मुकाम हासिल हो सका। लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा गाये “मतदाता जागरूकता के 24 गीत” को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। अब तक जगदीश हीरा साहू को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों सम्मान, पंद्रह से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हो चुका है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों के साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी, टी के एस परिहार जी, सी एल चंद्राकर, जिलाशिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय जी, श्री विजय केशरवानी जी राज्य उपाध्यक्ष, जिला मुख्य आयुक्त बलौदाबाजार स्काउट अजय राव जी, जिलाध्यक्ष श्री रामाधार पटेल जी, लीडर ट्रेनर द्वय के. आर. कश्यप एवं इनुराम वर्मा, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती वंदना तिवारी, उपाध्यक्ष द्वय नीरज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, नरेश केशरवानी (जिला मुख्यालय आयुक्त), जिला संगठन आयुक्त द्वय सूरज कसार, नेहा उपाध्याय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय मनीष बघेल, नरेंद्र वर्मा, चूड़ामणि वर्मा , मथुरा वर्मा, तिलक वर्मा, गंगाराम वर्मा, शंकर लाल साहू, पूनम सिंह साहू, पीताम्बर दास मानिकपुरी सहित, शा उ मा वि डमरू के प्राचार्य श्री बी.आर. श्रेय, कृपासिंधु बघमार, मुंशीराम साहू, मनोहर साहू, रामलाल साहू, राजेश साहू, महेंद्र जांगड़े, हेमन्त साहू, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर साहू, श्रीमती स्मिता चंदेल, कु. मंजू डहरिया, श्रीमती गायत्री देवांगन विद्यालय परिवार सहित, छन्द परिवार एवं साहित्यकार श्री बलदेव भारती, नरेंद्र वर्मा, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू अमित, इंद्राणी साहू, सीमा अवस्थी, मुकेश साहू, निवेदिता वर्मा, मनीराम साहू मितान आदि ने शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -
Latest News

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ…इस संबंध में हुई चर्चा…

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ...इस संबंध में हुई चर्चा... बिलाईगढ़ : कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!