बिलाईगढ़ : धान खरीदी केन्द्रों में भाजपा का प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त…देखे पूरी सूची…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : भारतीय जनता पार्टी मंडल बिलाईगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के द्वारा अपना प्रभारी व सह प्राभारी नियुक्त किया है, जिसमे बिलाईगढ़ में प्राभारी त्रिलोकचंद देवांगन सहप्रभारी कन्हैया साहू एवं सुखदेव साहू, धनसीर में प्रभारी जनकराम साहू, सह प्रभारी नरसिंह तोमर एवं भोजराम साहू, पुरगाव में प्रभारी संतोष साहू, सह प्रभारी कार्तिक जायसवाल एवं महेंद्र जायसवाल, सलीहा में प्रभारी जयसिंह नाग, सह प्रभारी शंकर लाल नायक एवं साध राम साहू, पवनी में प्रभारी नंदकुमार साहू, सह प्रभारी गोवर्धन साहू एवं धनाऊ राम, तुण्डरी में प्रभारी धनेश्वर साहू, सह प्रभारी संतोष सुल्तान एवं सुंदर लाल मांझी, रामपुर में प्राभारी कुंजराम पटेल सह प्रभारी रामसिंह साहू एवं नारायण पटेल, भंडोरा में प्रभारी घासीराम डड़सेना, सह प्रभारी राजेश साहू एवं सहदेव साहू, रमतला में प्रभारी प्रभुलाल जाटवर सह प्रभारी प्रहलाद डड़सेना एवं हीराराम साहू, नगरदा में प्रभारी भरत लाल साहू सह प्रभारी अंतराम निराला एवं जीतराम साहू, पचरी में प्रभारी राजेश बरते, सह प्रभारी मानसाय साहू एवं दीपेंद्र जाटवर को नियुक्त किया गया है।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!