छत्तीसगढ़ : तालाब में डूबकर दो स्कूली बच्चों की मौत…होली के बाद रंग छुड़ाने गए थे एनीकट…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : तालाब में डूबकर दो स्कूली बच्चों की मौत…होली के बाद रंग छुड़ाने गए थे एनीकट…

- Advertisement -

पेंड्रा : होली के दिन गौरेला इलाके के लालपुर हर्राटोला गांव में एक दुखद हादसा हुआ है। लालपुर के रहने वाले दो बच्चे होली खेलने के बाद गांव के पास बने एनीकट में नहाने गए, 2 छात्रों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगो के द्वारा दोनों बच्चो को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया। जहां दोनों बच्चो का डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।फिलहाल दोनों का शव पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जहां से शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा वही घटना के बाद से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।

छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत…आमने-सामने से टकराई तेज रफ्तार दो बाइक…2 की हालत गंभीर…

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है। जहां पर रहने वाले कुछ बच्चे होली खेलने के बाद नहाने के लिए पास के गांव में जंगल के पास बने हर्राटोला स्टॉप डेम में गए हुए थे। सभी बच्चे मस्ती करते हुए नहा रहे थे। कुछ बच्चे बाहर मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान निखिल राठौर (12) साल और राहुल प्रजापति(12) साल भी नहाने के लिए एनीकट में उतरे।

कुछ देर तक दोनों डेम के किनारे नहा रहे थे और उसके बाद वे दोनों थोड़ा आगे बढ़ गए। गहराई कुछ अधिक थी जिसके चलते दोनों कुछ समझ नही पाए और दोनों एनीकट में डूबने लगे। आसपास नहा रहे बच्चे भी उन्हें चिल्लाते रहे पर दोनों आँखों से ओझल हो गए। जिसके बाद गांव में घटना की जानकारी मिली और लोग मौके पर पहुचे। किसी तरह दोनों बच्चो को एनीकट के अंदर से निकालकर बाहर लाया गया । आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चो को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

Latest News

बिलाईगढ़ : श्रीवास समाज ने आत्मानंद विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प…

बिलाईगढ़ : श्रीवास समाज ने आत्मानंद विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प... बिलाईगढ़ : नगर पंचायत...

More Articles Like This

error: Content is protected !!