बसना : प्रदेश के प्रसिद्ध उच्च प्रशिक्षित चिकित्सक अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 19 मार्च को होंगे उपलब्ध…इन बीमारियों का कर सकते है ईलाज…
बसना : प्रदेश के प्रसिद्ध उच्च प्रशिक्षित चिकित्सक अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कल 19 मार्च को उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान दो विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। जिसमे डॉक्टर नमन जैन गठिया एवम वात रोग विशेषज्ञ जो प्रदेश के एक मात्र प्रशिक्षित गठिया वात रोग विशेषज्ञ नए पुराने जोड़ो के दर्द, शरीर में सूजन, कमर दर्द नसों के दर्द, मांस पेशियों में कमजोरी, चमड़ी का कड़क होना, चकते, दाने, SLE ऑटोइम्यून बिमारी, पुराने न भरने वाले घाव, दीर्घकालिक बुखार इत्यादि बीमारियों की जांच एवम परामर्श देंगे। वही डॉक्टर सतीश राठी (ENT) जो नाक, कान, गला रोग से संबंधित सभी बीमारियों की जांच परामर्श एवम ऑपरेशन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इन दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में उपलब्ध रहेगी। संपर्क 7773086100, 7770868473.