Big Breaking : बिलाईगढ़ विधानसभा में छठवें राउंड की गिनती के बाद बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन आगे…भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नम्बर पर…
घटना मंचन : बिलाईगढ़ विधानसभा में छठवे राउंड के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां भाजपा प्रत्याशी अब तक पहले नंबर में थे जो दूसरे नम्बर पर चले गए है वही बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन जो तीसरे नम्बर में थे वो अब 1531 वोट से आगे चल रहे है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे तीसरे नंबर पर चल रही है।