कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगे ग्राम भंडोरा में आज सुबह 6:00 बजे भालू के हमले से बाप बेटा बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगा ग्राम भंडोरा में आज सुबह 6:00 बजे जंगल में महुआ बीनने गए बाप बेटे भालू के हमले से बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया। बता दे कि ग्राम भंडोरा में गांव से 500 मीटर की दूरी पर सेवक एवम उनके पुत्र लाइन सिंह दोनों के ऊपर भालू ने अचानक हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सेवक के पूरे शरीर में भालू के हमले से जख्म स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है वहीं एक आंख निकल गया हैं व सिर के पीछे तरफ भी गंभीर जख्म है साथ ही उनका बेटा भी बुरी तरह घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ एवं उनके स्टाफ समाचार सुनते ही घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा आवश्यक कार्यवाही किया गया। वही हमलावर भालू के भी मारे जाने की समाचार है।
ज्ञात हो कि 1 दिन पूर्व ही बगल के गांव खुरसुला में भी भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग के द्वारा आसपास एवं अगल बगल के गांव में लोगों को जंगल में ना जाने एवं सावधानी बरतने हेतु सतर्क किया गया था।