बिलाईगढ़ : सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ में सूर-संध्या वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की धूम…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ में सूर-संध्या वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की धूम…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : नगर में संचालित सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम और सूर-संध्या 2024 का 12 वां वर्ष का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की भव्यता एवं बच्चों द्वारा पेश किया गया कार्यक्रम ने वहां उपस्थित दर्शकगणों का खूब मनोरंजन कर वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ नगर के डॉ. स्निग्धा तिवारी जी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ एवं अध्यक्षता श्री डॉ. दीपक कुमार डनसेना अध्यक्ष सागर शिक्षण समिति भटगांव एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ओनकार जयसवाल डारेक्टर दक्ष हॉस्पिटल बिलाईगढ़, धनेश यादव, झारिया यादव समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्री मनोज टंडन, श्री सहदेव साद जनपद प्रतिनिधि आदिवासी युवा नेता व श्री रामायण भट्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर डॉ. स्निग्धा तिवारी जी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ एवं उपस्थित अतिथियों व प्रचार्य ने किया।
कार्यक्रम में माता सरस्वती वंदना कु.भोलेश्वरी पटेल, कु. विद्या सोनी एवं कु. चंद्रलता यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में किशन कुमार देवांगन ने 12वीं बोर्ड क्लास में 93% का हासिल नगर पंचायत में प्रथम स्थान में जगह बनाई।
पिछली कक्षा में समस्त का प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एवं वार्षिक खेल कुद में जो छात्र प्रथम-द्वितीय स्थान हासिल किया था उनका भी सम्मान डॉ. स्निग्धा तिवारी जी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ के हाथों किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रशक्ति पत्र एवं शिल्ड से सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए छात्रा कु. सीमा साहू को चुना गया।
विद्यालय में सत्रगत् किए गए नए प्रयोगों के बारे में विद्यालय के उपप्राचार्य श्री पूरनलाल रात्रे ने सविस्तार बताया। विद्यालय के नर्सरी, pp1, pp2 व पहली से 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रचार्य प्रकाश कुमार डनसेना , पूरनलाल, सीमा बर्मन, सरजु चंद्रा, रूपेंद्र जायसवाल, परदेसी सोनकर, विनोद रात्रे, ममता राकेश पूजा देवांगन, पिंकी केवट, निशा केवट, नंदनी राव, मुस्कान राजेत्री, प्रीति सोनवानी,उत्तरा जांगड़े, निशा साहू, सुमित्रा यादव, नीतू साहू, दिव्या चौहान, दीपक नेताम, उमेंद्र साहू, अमृता सिदार व सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व डांस, अरपा पैरी के धार‌, स्वागत गीत, बच्चों को भगवान के रूप में, मेरा वाला डांस, केसरी के लाल, राम आएंगे, सपने मेरे, मैं निकला गड्डी लेके, झांसी की रानी, मेरी मां प्यारी मां, हम काले हैं तो क्या हुआ, राजस्थानी डांस, पुष्पा रीमिक्स सॉन्ग, मैं निकला गड्डी लेके, देवा श्री गणेशा, लुक छुप ना जाओ जी, केसरिया रंग, बागवान, राउत नाचा, सुआ नृत्य, चंदवा बैगा, उड़ीसा नृत्य डांस विशेष परिधान में पेश कर सबसे ज्यादा ताली बटोरी एवं पंथी नृत्य राउत नाचा का वैभवपूर्ण नृत्य दर्शक के मन मोह लिया। वही बच्चों ने फैंसी ड्रेस में विभिन्न राज्यों के परिधान के ड्रेस पहन करके राज्यों की संस्कृति को बताने का प्रयास किया। बच्चे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, झांसी की रानी, सावित्रीबाई फुले एवं मिनीमाता पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि का ग्रेट लीडर बनकर उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को बताने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों का प्रदर्शन देखकर मुख्य अतिथि डॉ. स्निग्धा तिवारी जी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ ने सभी बच्चों की प्रशंसा की वह अपने उद्बोधन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर करें तथा जो भी अपने लक्ष्य सोचे हैं उसके लिए जी-जान से जुड़ जाए,सभी छात्रों को परीक्षा के लिए अभी से बहुत-बहुत शुभकामनाएं ताकि अच्छे अंक प्राप्त करके नगर तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। श्री सहदेव सिद्धार्थ जनपद प्रतिनिधि आदिवासी युवा नेता अपने नगर में सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ की व्यवस्था एवं पढ़ाई की स्तर देखकर नगर का गौरव बताया एवं विद्यालय के विकास में अपना शुभकामना प्रेषित किया। समस्त छात्रों, शिक्षकों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान कर इसी तरह सफलता प्राप्त करने की कामना की एवं विद्यालय प्रबंधन को इतना अच्छा कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूरन लाल रात्रे, उत्तरा जांगड़े, सरजू चंद्राएवं कु. प्रीति सोनवानी ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रकाश डनसेना के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!