बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव के अथक प्रयास से एक बार फिर क्षेत्र को करोड़ो रूपये के विकासकार्यों की सौगात मिली है। जिसमें बिलाईगढ़ प्री.मैट्रिक आदिवासी छात्रावास भवन भटगाँव पहुँच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 9.68 लाख, प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन टूँडरी पहुँच मार्ग 9.68 लाख, पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन कोट पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 7.29 लाख, हाई स्कूल भवन अमोदी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 14.96 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल भवन मधाईभाँटा पहुँच मार्ग 14.48 लाख, हाई स्कूल भवन नगरदा पहुँच मार्ग 9.68 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला पहुँच मार्ग 15.44 लाख, हाई स्कूल भवन परसाडीह पहुँच मार्ग 9.68 लाख, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन भटगाँव पहुँच मार्ग 9.68 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल भवन टुंड्री पहुँच मार्ग 9.68 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल भवन बालपुर पहुँच मार्ग 9.68 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल गेड़ापाली पहुँच मार्ग 9.68 लाख, मुख्य मार्ग से पुराना मिडिल स्कूल भवन बिलाईगढ़ पहुँच मार्ग 7.29 लाख, तहसील कार्यालय भवन बिलाईगढ़ पहुँच मार्ग 7.29 लाख, तहसील कार्यालय भवन भटगाँव पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 9.68 लाख, हाई स्कूल भवन गोरबा पहुँच मार्ग 20.47 लाख, हाई स्कूल भवन पेंडरावन पहुँच मार्ग 24.06 लाख, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन पेंडरावन पहुँच मार्ग 18.31 लाख, हाई स्कूल भवन पुरगाँव पहुँच मार्ग 15.68 लाख, कन्या उच्चतर माध्यिक विधालय भवन सरसींवा पहुँच 17.83 लाख, हाई स्कूल बलौदी पहुँच मार्ग अब 18.55 लाख, मुख्य मार्गों से एकलब्य आवासीय विद्यालय भवन सोनाखान पहुँच मार्ग 47.31 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिस पर जिस पर लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रति बिलाईगढ़ की जनता ने आभार व्यक्त किया है।
जिसमे प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, भागवत साहू युधिष्ठिर नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारका देवांगन, टुण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता राम पटेल, भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, हेमंत दुबे, जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल , ताराचंद देवांगन, सुशील पटेल, राम नारायण भट्ट, छत्रसाल साहू, गोपाल पंडेय, रामलाल केसरवानी, मुद्रिका राय, डॉक्टर परमानंद साहू, दया राम साहू , बिजय बरिहा, संत राम बरिहा, संजय गोयल, डीगेश यादव, सर्दीस पटेल ,अर्जुन केंवट , हरि यादव, सतीश साहू , मोती साहू , योगेश साहू , नंदू बंजारे, राजकुमार सोनवानी, मनोज टंडन, पूरी राम साहू, गुलाम मुर्तज़ा ख़ान, सितल हिरवानी, इतवारी साहू, मुकेश्वर साहू, मनटोरी साहू, शेखर भट्ट, विनोद रात्रे, नेत राज कुर्रे , सोहन जसवानी ,सहदेव सिदार, भागीरथी चंद्रा, विक्रांत साहू, ईश्वर सिदार, नीतीश बंजारे, लहाराम रत्नाकर, कोमल साहू, डोल जायसवाल, देवेंद्र साहू, भवानी श्रीवास, सुखी राम वर्मा, संजय साहू, लक्ष्मी पटेल, सुशील साहू, पीर खान, अहमद खान, दुष्यंत खुंटे, सुजीत जायसवाल आदि शामिल है।