खण्ड स्तरीय अस्पृश्यता निवारण शिविर का हुआ सफल आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी

- Advertisement -

देवभोग : देवभोग विकासखंड के सामूदायिक भवन में शासन के निर्देशानुसार अस्पृश्यता सद्दभवना निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर इस शिविर की की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में प्रत्येक समाज के पदाधिकारी व सामाजिक ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्हे बेच, गुलाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक समाज के पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में अपने अपने सु विचार रखे। और अस्पृश्यता निवारण शिविर के माध्यम से समाज में उपस्थित अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी देने कि बात कहीं गई।

बता दे इस शिविर के माध्यम से शासन के द्वारा छुआछूत जैसे समाज में कु रीर्ती को समाप्त करने की नई पहल के साथ-साथ जनजाति विभाग द्वारा समय-समय पर कुछ नया करने का प्रयास करती रहती है। और सरकारी योजना के तहत शिक्षा व अन्य माध्यम से तरह-तरह की योजना चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास शासन प्रशासन के द्वारा लगातार करती आ रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित देवभोग अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज व राष्ट्र का निर्माण तभी हो सकता जब सभी जाति वर्ग के लोग एक साथ रहेंगे। आपसी तालमेल के साथ हि समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सकता है ।उनके द्वारा कहा गया कि समाज में दो पहलू होते हैं एक बुराई और एक अच्छाई और हमेशा बुराई को समाप्त करने के लिए एक युगपुरुष का अवतरण होता आ रहा है। हालाकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवभोग पंचायत की तरफ से हर संभव प्रयास किया गया और पंचायत की सहभागिता सराहनीय रही। इस कार्यक्रम का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम प्रधान के मार्ग दर्शन में यशवंत बघेल व दुर्गेश तांडिल्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मानवता का संदेश दिया। अस्पृश्यता निवारण व सद्भावना शिविर में मुख्य रूप से उदय नाथ बाबा, जनपद अध्यक्ष नेहा सिंगल, अनुविभागी अधिकारी अर्पिता पाठक, जनपद सदस्य उर्मिला पात्र, भूपेंद्र मांझी, अरुण सोनवानी, चंदर प्रधान, लोकेंद्र कुमर्रा,असलम मेमन, राजेश तिवारी , अनिल साहू ,चवन बघेल व विभिन्न समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Latest News

जल जीवन मिशन योजना पर सभापति देवेंद्र ठाकुर ने ली अहम बैठक…16 ग्राम पंचायतों के कार्य एक माह में 100% पूर्ण करने का प्रस्ताव...

जल जीवन मिशन योजना पर सभापति देवेंद्र ठाकुर ने ली अहम बैठक...16 ग्राम पंचायतों के कार्य एक माह में...

More Articles Like This

error: Content is protected !!